Tuesday, July 9, 2024
Homeउत्तर प्रदेशस्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव सहित 4 गिरफ्तार, नौकरी दिलाने के...

स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव सहित 4 गिरफ्तार, नौकरी दिलाने के नाम पर कर रहे थे ठगी

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

यूपीएसटीएफ (UPSTF) ने पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Mourya) के निजी सचिव व उसके गिरोह द्वारा बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरोह बेरोजगार युवकों को चिन्हित कर उन्हें अपना निशाना बनाता था। गिरफ्तार आरोपियों में अरमान, असगर, मोहम्मद फैजी, विशाल गुप्ता और अमित राव शामिल हैं।

सात मोबाइल फोन बरामद

गिरफ्तार आरोपियों के पास से एसटीएफ को सात मोबाइल फोन, 57 चेक हस्ताक्षर किए हुए बरामद हुए हैं। इसके अलावा, एसटीएफ को उनके पास से पांच कूट रचित आईडी कार्ड, 22 नियुक्त पत्र व विभिन्न पदों के लिए 14 व्यक्तियों के शैक्षिक प्रमाण पत्र, एक्सयूवी 700 और बिना हस्ताक्षर किए हुए दो सचिवालय पास बरामद हुए हैं।

ये भी पढ़ेंः गुरु तेगबहादुर के पग से पावन हुई माटी, पड़ गया नाम गुरुद्वारा गुरु का ताल 400th Prakash Parv of Sikh Guru Tegh Bahadur

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular