Friday, July 5, 2024
Homeउत्तर प्रदेश45 kg Silver and rs 75 lakh Caught : 45 किलो चांदी...

45 kg Silver and rs 75 lakh Caught : 45 किलो चांदी व 75 लाख रुपये जब्त, चेकिंग के दौरान पकड़ा गया माल

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, कानपुर।

45 kg Silver and rs 75 lakh Caught : पुलिस ने ई-रिक्शा और टेंपो से चांदी और नकदी बरामद की है। पुलिस को अलग-अलग इलाकों में चेकिंग के दौरान 75 लाख रुपये और 45 किलो चांदी मिले हैं। हालांकि चांदी कारोबारी की थी और उसने कागजात दिखाए तो उसके बाद पुलिस ने जब्त चांदी को छोड़ दिया। वहीं जिन लोगों ने जब्त रुपयों के दस्तावेज दिखाए, पुलिस ने उनके पैसों को वापस कर दिया है। जबकि जो लोग दस्तावेज नहीं दिखा सके हैं, उनकी जानकारी आयकर विभाग को दी गई है। (45 kg Silver and rs 75 lakh Caught)

सीसामऊ पुलिस और एफएसटी टीम तनरी तिराहे पर चेकिंग कर रही थी और पुलिस ने एक ई-रिक्शा पकड़ा, जिसमें 45 किलो चांदी थी और इसकी कीमत 16 लाख रुपए बताई गई। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि चौक बुलियन के एक कारोबारी ने इसका ऑर्डर दिया है और कारोबारी ने वहां पहुंचकर अपने दस्तावेज दिखाए तो उसे छोड़ दिया गया और बताया जा रहा है कि चांदी मथुरा से कानपुर लाई गई थी।

अलग-अलग लोगों से नगदी बरामद (45 kg Silver and rs 75 lakh Caught)

पुलिस ने करीब 75 लाख रुपये बरामद किए. हालांकि ये पैसे अलग अलग व्यक्तियों से बरामद किए हैं। राजवीर नाम के व्यक्ति से 2.16 लाख, मूलगंज में अभिषेक गुप्ता से 1.5 लाख रुपये, बादशाहीनाका में रोहित से 2.50 लाख, हरबंशमोहल में कुलदीप वैश से 1.78 लाखमिले हैं। जबकि राजकुमार सिंह से 73 हजार, विशाल कुमार से 1.46 लाख, मोहम्मद तारीख से एक लाख, ध्रुव कटियार से 3.85 लाख, संतो कुमार आर्यन से 2.50 लाख, राकेश कुमार मिश्रा से 5.50 लाख और मनीष रस्तोगी से 11.20 लाख रुपए मिले हैं। (45 kg Silver and rs 75 lakh Caught)

वहीं बेकनगंज पुलिस ने मोहम्मद आसिफ से 5 लाख रुपये, आदित्य से 2.50 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। कानपुर में ही सीसामऊ पुलिस ने कैश चेकिंग के दौरान 10.11 लाख रुपये, चमनगंज पुलिस ने 12.26 लाख रुपये, बर्रा पुलिस ने 60500 रुपये, जूही पुलिस ने 4.50 लाख रुपये, नजीराबाद में एक लाख और अरमापुर पुलिस ने 1.25 लाख रुपये जब्त किए।

(45 kg Silver and rs 75 lakh Caught)

Also Read : NOIDA People Oppose BJP MP Manoj Tiwari : मनोज की सभा में लगे अखिलेश जिंदाबाद के नारे, पंकज का प्रचार करने पहुंचे सांसद का हुआ विरोध

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular