देश के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक उत्तराखंड अपने प्राकृतिक झील, झरने और ऊँची- ऊँची वादियों के लिए जाना जाता है।
वैसे भी प्राकृति पहाड़ और झरने हमेशा ही टूरिस्टों को अटैक्ट करते हैं।
रांथी झरना धारचूला में है और दुनिया भर में इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।
इसी तरह चकराता में टाइगर फॉल्स है जो देहरादून से करीब 118 किलोमीटर दूरी पर है। ये बेहद खूबसूरत वॉटरफॉल है।
इस झरने का पानी 312 फीट उपर से गिरता है और लोग इसे देख कर मंत्रमुग्ध हो जाते है।
मुनस्यारी का बिर्थी झरना बेहद खूबसूरत है। इसे मुनस्यारी का शान भी कहा जाता है।
उत्तराखंड में स्थित वसुंधरा वाटरफॉल बद्रीनाथ के पास स्थित है। ये वॉटरफॉल बृहद ही ज्यादा खूबसूरत है।