पति - पत्नी को इस दिन रहना चाहिए दूर
पूर्णिमा की रात न बनाए शारीरिक संबध। इस दिन दोनों को अलग सोना चाहिए।
रविवार को शारीरिक संबध बनाने से वैवाहिक डीवन में बुरा प्रभाव पडेगा।
अमावस्या के दिन संबध बनाने से विवाहित जीवन पर नकारात्मक रूप से प्रभावित पड़ता है।
घर में किसी के श्राद्ध वाले दिन भी पति-पत्नी को संबंध बनने से बचाना चाहिए।
पितृ पक्ष के दौरान भी शारीरिक संबध बनने से बचे।