होम / UP Weather: आज यूपी में होगी बारिश या खेलेगी धूप? जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान

UP Weather: आज यूपी में होगी बारिश या खेलेगी धूप? जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान

• LAST UPDATED : March 27, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़),UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम पिछले कुछ दिनों से लगातार साफ बना हुआ है। मौसम विभाग की माने तो आज भी प्रदेश का मौसम साफ बना रहने का अनुमान है। मौसम विभाग की माने तो आज प्रदेश के ज्यादा तर इलाकों में धूप खिली रहेगी। इससे तापमान में भी इजाफा होगा। मौसम विभाग की माने तो यूपी में मौसम 30 तारीख से करवट ले सकता है। यूपी में 30 तारीख से 3 अप्रैल तक बारिश होने की संभावना है।

खिली रहेगी तेज धूप

आज यूपी में तेज धूप खिली रहेगी। दोपहर के समय तापमान में इजाफा होगा। प्रदेश में लोगों ने पंखा चलाना शुरु कर दिया है। रात के समय हल्की ठंड महसूस हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो आज साफ मौसम बना रहेगा। प्रदेश में तेज हवाओं का कहर जारी है।

इन इलाकों में सबसे ज्यादा गर्मी

आज बुधवार को प्रयागराज, झांसी और आगरा में अधिकतम तापमान और भी ज्यादा बढ़ने का पूर्वानुमान है। ये जिले आज काफी गर्म रहने वाले हैं। इन इलाकों में घर से निकलते हुए लोग सावधानी बरते। बाकी यूपी के जिलों की बात करें तो नोएडा, हापुड़, मेरठ, वाराणसी, गाजियाबाद, कानपुर,  आजमगढ़, लखनऊ सहित कन्नौज जैसे जिलों में जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान स्थिर बना रहेगा। इन जिलों में हवाओं के कारण थोड़ा मौसम में गर्मी से राहत मिलेगी।

ALSO READ:- Varun Gandhi Pilibhit: पीलीभीत से BJP के उम्मीदवार होंगे जितिन प्रसाद, वरुण गांधी भी लड़ सकते हैं निर्दलीय चुनाव?

UP News: सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव के गाड़ी पर पथराव, गाली-गलौज का भी आरोप, मामला दर्ज

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox