India News UP (इंडिया न्यूज़), Seema Haider : सीमा हैदर और सचिन की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, एक बार फिर उसके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर पुत्र अमीर जान, निवासी रत्तोदरो, कर्मकारणी, थाना जेखमाबाद सिन्ध प्रांत जो पानीपत का रहने वाला है उसने एक बार फिर शिकायत किया है।
Seema Haider के पति गुलाम हैदर द्वारा भेजे गए पात्र में लिखा है कि मैनें बतौर पावर आफ अटोरनी गुलाम हैदर की तरफ से एक उक्त इस्तगासा धारा अन्तर्गत 156 (3) सी.आर.पी.सी. बराये फरमाने आदेश करने मुकदमा दर्ज जेरेधारा 153-ए/195/196/197/199/201/205/209/406 /420/467/468/469/471/494/495/496/120-बी आई.पी.सी एवं आई. टी. एक्ट 2000 सैक्शन 67 एवं सैक्शन 11-ए भारतीय विदेशी अधिनियन एक्ट, 1946, कोतवाली जेवर, गौतमबुद्ध नगर, उत्तरप्रदेश बरखिलाफ उपरोक्त दोषीगण व करवाये जाने गिरफतार आदेश हेतू शिकायत पत्र ईलाका मैजिस्ट्रेट जेवर में दायर किया है।
बता दे, इससे पहले गुलाम हैदर ने मोमिन मलिक के जरिए Seema Haider और सचिन को 3-3 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा था । साथ ही सीमा के वकील एपी सिंह को 5 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है । नोटिस भेजकर मलिक ने कहा है कि तीनों एक महीने के अंदर माफी मांगें और जुर्माना जमा करें, अन्यथा तीनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
Also Read –