India News UP (इंडिया न्यूज़), Mukhtar Ansari Death: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद ताकतवर माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। आज परिवार की मौजूदगी में उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी फिलहाल जेल में हैं। वह अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होना चाहते हैं, यही वजह है कि मुख्तार अंसारी का परिवार शुक्रवार सुबह इलाहाबाद हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगा और कोर्ट से विधायक बेटे अब्बास अंसारी को पैरोल पर रिहा करने की मांग करेगा। यह अर्जी दाखिल कर मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति की मांग की जाएगी।
वही इस मामले में सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि हर हाल में और हर स्थान पर किसी के जीवन की रक्षा करना सरकार का सबसे पहला दायित्व और कर्तव्य होता है। सरकारों पर निम्नलिखित हालातों में से किसी भी हालात में, किसी बंधक या क़ैदी की मृत्यु होना, न्यायिक प्रक्रिया से लोगों का विश्वास उठा देगा।
उन्होंने कहा ऐसे सभी संदिग्ध मामलों में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में जाँच होनी चाहिए। सरकार न्यायिक प्रक्रिया को दरकिनार कर जिस तरह दूसरे रास्ते अपनाती है वो पूरी तरह ग़ैर क़ानूनी हैं। जो हुकूमत जिंदगी की हिफ़ाज़त न कर पाये उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक़ नहीं। उप्र ‘सरकारी अराजकता’ के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। ये यूपी में ‘क़ानून-व्यवस्था का शून्यकाल है।
ये भी पढ़ें :