होम / PM Modi Speech in Virtual Rally Jan Chaupal : वर्चुअल रैली में बोले पीएम मोदी, दंगों के दौरान जश्न मना रही थी यूपी सरकार

PM Modi Speech in Virtual Rally Jan Chaupal : वर्चुअल रैली में बोले पीएम मोदी, दंगों के दौरान जश्न मना रही थी यूपी सरकार

• LAST UPDATED : January 31, 2022

इंडिया न्यूज, मेरठ।

PM Modi Speech in Virtual Rally Jan Chaupal : यूपी में चुनाव के मद्देनजर पहली बार वर्चुअल माध्यम से रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब वेस्ट यूपी में दंगे हो रहे थे तो सपा सरकार उत्सव मना रही थी। पीएम ने कहा कि पश्चिमी यूपी की इस धरती ने 1857 की क्रांति में देश को एकजुटता का संदेश दिया था। कमल के फूल और रोटी ने हमेशा देश को बांटने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। हम एकजुट रहेंगे तो कोई हमें कभी परास्त नहीं कर पाएगा। हर एक का प्रयास ही उत्तर प्रदेश को वह ऊंचाई देगा जिसका वह हमेशा हकदार रहा है।

योगी सरकार में हुआ वेस्ट यूपी संपूर्ण विकास (PM Modi Speech in Virtual Rally Jan Chaupal)

पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं पांच साल पहले चुनाव के समय पश्चिमी यूपी में आया था तो आपसे कहा था कि यूपी के विकास के लिए हम कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। इन 5 वर्षों में योगी जी के नेतृत्व में यूपी सरकार ने पूरी ईमानदारी से आपकी सेवा करने का, यूपी के विकास का प्रयास किया। कोई भूल नहीं सकता है 5 साल पहले यूपी को लेकर क्या चर्चा होती थी। पीएम मोदी ने कहा कि 5 साल पहले दबंग और दंगाई ही कानून था। व्यापारी लुटता था, बेटी घर से निकलने में घबराती थी और माफिया सरकारी संरक्षण में खुलेआम घूमते थे।

दंगे की चर्चा कर सपा पर साधा निशाना (PM Modi Speech in Virtual Rally Jan Chaupal)

पीएम ने कहा कि पश्चिमी यूपी के लोग कभी नहीं भूल सकते कि जब यह क्षेत्र दंगे की आग में जल रहा था तो सरकार उत्सव मना रही थी। 5 साल पहले गरीब-दलित, वंचित और पिछड़ों के घर-दुकान पर अवैध कब्जा समाजवाद का प्रतीक था। लोगों के पलायन की आए दिन खबर आती थी। अपहरण फिरौती, रंगदारी ने मध्यम वर्ग को व्यापारी को तबाह कर दिया था। 5 साल में योगी सरकार यूपी को इन हालातों से बाहर निकालकर लाई है। यह कोई मामूली काम नहीं है।

(PM Modi Speech in Virtual Rally Jan Chaupal)

Also Read : Congress’s Fourth List Released : कांग्रेस की चौथी सूची जारी, 61 में 24 महिला प्रत्याशी

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox