क्या आपने कभी ये सोचा है कि रोने के भी पैसे मिल सकते हैं। जी हां, लोग सबकुछ करते हैं।
ज्यादातर लोगों को नौकरी करने से अच्छा अपना काम करना लगता है। इसी कड़ी में इन दिनों जोधपुर के एक स्टार्टअप की खूब चर्चा है। मग ये थोड़ा अजीब है।
आपको बताते चलें कि इस स्टार्टअप से जुड़ने के लिए आपको सिर्फ अच्छी तरह से रोना है। जिसके लिए आपको लाखों रूपए मिलेंगे।
इस स्टार्टअप का नाम है अंतिम सत्य। आजकल की लाइफ में लोगों के पास इतना भी समय नहीं है कि वो मातम मना सकें।
ऐसे लोगो जिनकी मौत पर रोने के लिए कोई नहीं आता। वहां जा कर रो कर पैसा मिल सकता है। इसके लिए आपको अंतिम सत्य से जुड़ना होगा।