सिर्फ 22 साल की उम्र में बनी IAS, खूबसूरती में किसी से कम नहीं

UPSC परीक्षा निकालने की कोई तय सीमा नहीं है, कोई 25 तो कोई 29 में इस मुकाम को हासिल करता है।

कुछ इसी प्रकार स्मिता सभरवाल की भी कहानी है, जिन्होंने 22 साल की उम्र में इस लक्ष्य को हासिल किया है।

स्मिता का बचपन पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में बीता। स्मिता का का जन्म 19 जून 1977 को हुआ।

इसके पिता आर्मी में थे, जिस कारण उनका ट्रांसफर होता रहा और उनको अलग प्रदेशों में जाने का मौका मिला।

जिसके बाद स्मिता अपने परिवार के साथ हैदराबाद में ही बस गई।

वो बचपन से ही एक होनहार छात्र थी और अपने बोर्ड में टॉप की थी। उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई कॉमर्स से की।

जिसके बाद IAS की परीक्षा का पहला अटेम्प्ट दिया और उनसे पहले अटेम्प्ट में प्रीलिम्स भी क्लियर नहीं हुआ।

साल 2000 में स्मिता ने आईएएस की परीक्षा को क्रैक किया और चौथे रैंक पर रही। फ़िलहाल, वो तेलंगाना में नियुक्त है