मुख्यमंत्री ने केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को लिखा पत्र
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को पत्र लिखकर मांग की है कि वे ब्रिटेन सरकार से शहीद ऊधम सिंह की पिस्तौल और व्यक्तिगत डायरी शामिल है, की वापसी का प्रयास करें। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय मंत्री को लिखे अपने पत्र में उनसे इस मामले को ब्रिटेन सरकार के सामने उठाने की अपील की ताकि देश की 75वीं वर्षगांठ मनाते हुए शहीद और महान देशभक्त के प्रति अपना सर्वोच्च आभार व्यक्त कर सकें। ज्ञात हो कि शहीद ऊधम सिंह ने उस पिस्तौल से जलियांवाला बाग में तत्कालीन ब्रिटिश सरकार के कायरतापूर्ण कृत्य का बदला लिया था। मुख्यमंत्री ने लिखा कि इस पिस्तौल के साथ शहीद उधम सिंह ने लंदन के कैक्सटन हॉल में माइकल ओ डायर को न्याय के कटघरे में खड़ा किया। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आगे कहा कि यह भी ज्ञात है कि शहीद उधम सिंह एक डायरी अपने निजी लॉग के रूप में रखते थे, जो भारत वापस लाने के योग्य भी है, ताकि देश के लोगों को इससे प्रेरणा मिल सके।