India News UP ( इंडिया न्यूज ), Cyber Crime: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में ठगी का मामला सामने आया है। एम्स थाना क्षेत्र के सैनिक विहार कॉलोनी नंदानगर में रहने वाले सुरेंद्रनाथ सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह में अनजान नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने बताया कि आप पूर्व सैनिक हैं। आपने 98977 रुपए बिजली बिल जमा किए हैं। सरकार ने चुनाव को देखते हुए बिजली बिल माफ कर रही है। आप अपना अकाउंट नंबर दे दिजिए। आपको पैसा वापस कर दिया जाएगा। जैसे ही उन्होंने अपने बैंक डिटेल दिए, उनके अकाउंट से 98 हजार रुपए कट गए। पीड़िता ने पुलिस साइबर सेल में शिकायत की है।
उन ठगों ने पूर्व सैनिक से पूरा अकाउंट डिटेल मांगा। पूर्व सैनिक ने जैसे ही अकाउंट नंबर बताया थोड़ी देर के बाद उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि आपके खाते से 98 हजार रुपये कट चुके हैं। इसे देख वह घबरा गए। उन्होंने तुरंत उस नंबर पर फोन किया जिस नंबर से उन्हें फोन आया था। लेकिन नंबर बंद आ रहा था। ऐसे में उन्होंने एम्स थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाया।
Also Read- MP Ka Report Card: अल्मोडा की जनता का क्या है मूड, लोकसभा चुनाव में कौन सी पार्टी पहली पसंद
इस मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी कृष्णा कुमार विश्नोई ने कहा, जालसाज ठगी के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाए जाते रहे हैं। पहले भी ठगों ने दुष्कर्म, हत्या,लूट की घटना जैसे मामलों को बताकर पैसे वसूलते हैं। ऐसे में लोगों को सावधान होने की जरूरत है। इस तरह के मामले में जितना जल्द हो सके पुलिस को खबर करेंगे, उतना ही जल्दी पैसे मिलने की संभावना बढ़ जाती है। पुलिस इस पर काम कर रही है।
Also Read- Lok Sabha Elections 2024: जयंत चौधरी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कही ये बात