होम / CM Yogi Adityanath Five Year Report Card : कोरोना प्रबंधन में यूपी बना मिसाल, सीएम योगी ने पेश की रिपोर्ट कार्ड

CM Yogi Adityanath Five Year Report Card : कोरोना प्रबंधन में यूपी बना मिसाल, सीएम योगी ने पेश की रिपोर्ट कार्ड

• LAST UPDATED : February 3, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

CM Yogi Adityanath Five Year Report Card : सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना के समय केंद्र सरकार ने समय-समय पर गाइडलाइंस जारी की। प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के साथ संपर्क बना कर रखा। कोरोना के दौरान हमने सभी श्रमिकों को सुविधाएं दी। इसके साथ पेपर देकर वापस आ रहे छात्रों को घरों तक पहुंचाया। वहीं कोरोना प्रबंधन को लेकर उत्तर प्रदेश देश में मिसाल बना। (CM Yogi Adityanath Five Year Report Card)

हमने 18 वर्ष की आयु से ऊपर वाले सभी पात्र लोगों को वैक्सीन लगा दी। उत्तर प्रदेश अर्थव्यवस्था में 7वें नंबर से दूसरे स्थान पर आ गया है। इस दौरान हमने व्यापक तौर पर नौकरी औऱ रोजगार देने की कार्रवाई आगे बढ़ाई। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 40 लाख श्रमिक जो रोजी-रोटी के बाहर गए थे, उन्हें सकुशल लाने का प्रबंधन और उनके भरण-पोषण का पूरा ध्यान हमारी सरकार ने पहली कोरोना वेव में किया था।

हमने यूपी पुलिस को आधुनिक बनाया (CM Yogi Adityanath Five Year Report Card)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने कोरोना काल में स्किल मैपिंग का काम किया। एमएसएमई सेक्टर में लोन उपलब्ध कराए। उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी समस्या कानून व्यवस्था थी। कोई पुलिस रिफार्म के बारे में सोचता ही नहीं था। पुलिस में बिना भेदभाव के भर्ती ही नहीं होती थी। हमने पुलिस की आधुनिकरण के लिए काम किया। एफएसएल की सुविधा नहीं थी। फॉरेंसिक जांच के लिए हमें दूसरे राज्यों पर निर्भर रहना पड़ता था। अब हम अपनी फॉरेंसिंक जांच लैब बनाने की कार्रवाई करते हैं। (CM Yogi Adityanath Five Year Report Card)

पहले जितनी महिला पुलिसकर्मी थीं। आज उससे तीन गुना महिला पुलिसकर्मी काम कर रहीं हैं। सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश पहला राज्य है जिसने सीमावर्ती राज्यों में ज्वाइंट पेट्रोलिंग की कार्रवाई की। हमने पुलिस रिफार्म को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी। हमने 4 पुलिस कमिश्नरेट स्थापित की।

लखनऊ में एडवांस ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण (CM Yogi Adityanath Five Year Report Card)

सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ में एडवांस ब्रह्मोस मिसाइल बन रही है। वहीं एंटी भूमाफिया स्क्वायड ने 66 हजार हेक्टेयर जमीन माफियाओं के खाली कराई है। इस जमीन को कॉलेज और अन्य विकास कार्यों में उपयोग किया जा रहा है। वहीं प्रदेश सरकार ने सिचाईं की लंबी समय से लंबित पड़ी योजनाओं पर काम शुरू किया। हमने अभी प्रधानमंत्री के हाथों से सरयू नहर परियोजना का उद्घाटन कराया। (CM Yogi Adityanath Five Year Report Card)

इसी के साथ 18 लंबित परियोजनाओं को पूरा कर लिया है। पिछली दो सरकारों ने जितना गेहूं खरीदा उतरा बीजेपी की पांच साल की सरकार ने अकेले खरीदा है। वहीं सपा सरकार के समय 29 चीनी मीलें बिकी थी। बीजेपी सरकार में भले की कोरोना का समय आया हो लेकिन एक भी चीनी मील बंद नहीं हुई। वहीं हमने तीन चीनी मील लगाई हैं। वहीं 20 नई चीनी मीलों के आधुनिकरण के लिए सरकार काम कर रही है।

(CM Yogi Adityanath Five Year Report Card)

Also Read : NOIDA People Oppose BJP MP Manoj Tiwari : मनोज की सभा में लगे अखिलेश जिंदाबाद के नारे, पंकज का प्रचार करने पहुंचे सांसद का हुआ विरोध

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox