शेरनी का दूध इंसान पी ले तो शरीर में क्या होगा?? जानिए

 हम आपको आज बातएंगे शेरनी का दूध पिने से शरीर में क्या फायदे मिलेंगे 

हालांकि इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि शेरनी का दूध पीने से व्यक्ति मजबूत या सुपरमैन बन सकता है 

 इस बात का मध्यम ध्यान रखे कि शेरनी का दूध पीने से कोई पोषण या स्वास्थ्य का लाभ नहीं होता है. 

 शेरनी सहित किसी भी जानवर का कच्चा या बिना पाश्चरीकृत किए हुए दूध का सेवन करना सेहत के लिए खतरनाक भी हो सकता है.

शेर एक जंगली जानवर है और ऐसी में उनके दूध का सेवन सेहत के लिए काफी खतरनाक हो सकता है . 

वसा यानी फैट की मात्रा शेरनी के दूध में बहुत अधिक होती है. 

शेरनी के दूध में मोनो अनसैचुरेटेड यानी फैटी एसिड की उच्च सामग्री भी होती है.  

शेरनी का दूध किसी भी मेटल के बर्तन में रखने से फट जाता है, ऐसा बहुत महाराजा राजाओ ने करके देख लिया

 ऐसे में इस बात का भी कोई भी  वैज्ञानिक सबूत नहीं है

शेरनी के दूध को केवल सोने के बर्तन में रखना चाहिए जिस से दूध नहीं फैट ता