5 करोड़ रुपए से बनी है ये रामायण

CREDIT: PRINTEREST

अयोध्या में बने भव्य दिव्य श्रीराम मंदिर के लिए दुनिया भर से श्रद्धालु दान कर रहे हैं।

अब एक भक्त ने राम मंदिर के लिए सोने की रामचरितमानस भेंट की है.

इस पवित्र ग्रंथ को अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति से 15 फीट की दूरी पर रखा गया है.

चैत्र नवरात्र के अवसर पर मंगलवार को मंदिर में रामचरितमानस की स्थापना की गई।

अब यहां आने वाले लोग भव्य रामलला के साथ इस रामायण का भी दर्शन कर सकेंगे.

पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस तांबे की प्लेट पर सोने के अक्षरों में लिखा गया है

रामलला के गर्भगृह में रखे इस रामचरितमानस की विधिपूर्वक पूजा की जा रही है.

इस रामचरितमानस में 1000 पृष्ठ हैं। इसकी कीमत 5 करोड़ रुपये है.

पराबैंगनी तकनीक का उपयोग करके सोने की पत्ती पर लिखा गया।

इस रामचरितमानस का निर्माण चेन्नई के बुम्मांडी बंगारू ज्वैलर्स द्वारा किया गया है।

इसे बनाने में 8 महीने का समय लगा और इसका वजन 1.5 क्विंटल है, इसमें 10 हजार 902 खंड हैं।