India News UP (इंडिया न्यूज़), Om Prakash Rajbhar: किसी आम परिवार के घरों में कोई बीमार पड़ जाए तो उस घर की आर्थिक स्थिति डगमगा जाती है। अब ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर के साथ हुआ है। योगी सरकार के मंत्री ने दावा किया है कि मां का इलाज कराने के दौरान अस्पताल वालों ने उनसे मोटी रकम ले ली।
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उनसे चार दिन में चार लाख रुपया लिया गया। फिर भी मां को होश नहीं आया। आज उनकी मां का निधन हो गया। इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने दुख जताया है। राजभर की मां का अंतिम संस्कार वाराणसी में किया जाएगा।
Also Read- Lok sabha Election: मैं भी बनिया हूं, मैं आइडिया बताऊं… क्या समझा गए अमित शाह
राजभर ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कहा, आज से 22 दिन पहले मेरी मां को कुछ समस्या हुआ था। मैं उस दिन पार्टी के काम से बिहार गया था। हमने मां को एंबुलेंस से लखनऊ भिजवाया। मेरे दोनों बेटों ने मां को लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया। अस्पताल वालों ने चार दिन में चार लाख रुपया ले लिए इसके बाद भी मां को होश नहीं आया। राजभर ने आगे कहा, जब माँ घर से गई थी तो वह बोल रही थीं। जब मैं उनसे मिलने लखनऊ गया तो वह बेहोश पड़ी थी। उन्होंने मेदांता पर आरोप लगाते हुए कहा, हॉस्पिटल ने इलाज के नाम पर जांच पर जांच कर”मोटी फाइल” बना दी।
Also Read- UP: कानपुर में अकाउटेंट के पास से मिली 10 लाख की शराब, गिरफ्तार