India News UP (इंडिया न्यूज़),Lok Sabha Election: यूपी में पूर्व पार्षदों और कांग्रेसियों ने शनिवार को कांग्रेस का दामन छोड़ दिया और बीजेपी में शामिल हो गए। दावा किया जा रहा है कि 3 हजार लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ली है। इस दौरान शास्त्री नगर स्थित एस्सेल पैलेस में पूर्व विधायक अजय कपूर ने कार्यक्रम को आयोजित किया।
जिसमें विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधान परिषद सदस्य मानवेंद्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल और बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी, दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, बीजेपी उत्तर जिला अध्यक्ष दीपू पांडेय शामिल हुए। इनकी उपस्थिति नें पूर्व पार्षद, सेवादल के प्रांतीय पदाधिकारी, पूर्व वार्ड अध्यक्ष, कांग्रेस के वार्ड अध्यक्ष, दक्षिण जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली।
कांग्रेस में पिछले कुछ समय से भगदड़ रुकने का नाम नहीं ले रही। ये पूर्व विधायक अजय कपूर के प्रति आस्था जताते हुए कानपुर-बुंदेलखंड जोन के कांग्रेस सेवादल युवा ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष संगीत तिवारी, नौ जिलाध्यक्षों सहित कई पदाधिकारियों ने पार्टी नेतृत्व को भेजे इस्तीफा लिखा कि पार्टी नेता एसी से बाहर नहीं जाना चाहते हैं। इसलिए हम सब बीजेपी में जा रहे हैं।
ALSO READ: Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव नहीं करीबी को नहीं मना पा रहे? सपा सांसद ने लगाए आरोप