होम / Mamata Banerjee will Campaign for Samajwadi Party: ममता बनर्जी 8 फरवरी को लखनऊ में अखिलेश के साथ करेंगी वर्चुअली रैली

Mamata Banerjee will Campaign for Samajwadi Party: ममता बनर्जी 8 फरवरी को लखनऊ में अखिलेश के साथ करेंगी वर्चुअली रैली

• LAST UPDATED : February 6, 2022

Mamata Banerjee will Campaign for Samajwadi Party

इंडिया न्यूज़, लखनऊ:
Mamata Banerjee will Campaign for Samajwadi Party: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी हैं। चुनाव में अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) भी एंट्री करने जा रही है। ममता बनर्जी 8 फरवरी को लखनऊ में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दफ्तर पहुचेंगी। जहां वे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (National President Akhilesh Yadav) के साथ वर्चुअली रैली (Virtually Rally) को संबोधित करेंगी।

ममता बनर्जी 7 फरवरी को 5:00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगी। लखनऊ में हजरतगंज स्थित लेवाना सुइट्स में ममता रुकेंगी। अगले दिन 8 फरवरी को सपा दफ्तर पहुंचेंगी और अखिलेश यादव के साथ वर्चुअल रैली में हिस्सा लेंगी। इसके बाद मंगलवार को पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो जाएंगी।

सपा के लिए मांगेंगी वोट

इस रैली में ममता बनर्जी सपा के लिए मतदान करने की अपील करेंगी। राजनीति के जानकारों की माने तो ममता की इस रैली का असर बंगाली समाज पर नहीं होगा। लेकिन कुछ जानकारों का कहना है कि TMC बंगाली बाहुल्य इलाके से अपने लिए वोट मांगती तो टक्कर मजबूत हो सकती थी।

बंग भाषियों पर बंगाल की राजनीति का प्रभाव कम

वाराणसी के वरिष्ठ बांग्ला पत्रकार अमिताभ भट्टाचार्य (Amitabh Bhattacharya) ने बताया है कि टीएमसी के सपा को मिले साथ से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। क्योंकि यूपी में बंग भाषीय समाज के लोग अपनी सुरक्षा को लेकर दलों का समर्थन करते हैं। यूपी के बंग भाषियों पर बंगाल की राजनीति का कम प्रभाव है। पहले बनारस के बंग भाषीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता रुस्तम सैटिन जी को वोट देते थे, लेकिन इमरजेंसी के बाद बंग भाषीय 7 बार भाजपा विधायक रहे श्याम देव राय चौधरी से जुड़े रहे। ऐसा ही लाभ कैंट विधानसभा से पूर्व में 4 बार बंगाली भाजपा विधायक रहीं ज्योत्सना को मिला।

Read More: Samajwadi Party Announces Eight Candidates: समाजवादी पार्टी ने जारी की 8 उम्मीदवारों की लिस्ट, 3 प्रत्याशियों बदले

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox