महिला और पुरुष, दोनों के शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा होता है?

आपके शरीर का सबसे बड़ा अंग आपके बाल नहीं है, न ही आपके हाथ पैर है।

आप यह जानकर हैरानी होगी कि वो अंग पूरे शरीर में फैला हुआ है।

हम बात कर रहे है हमारी स्किन की जो हमारे पूरे शरीर में बालों, नाखूनों सबसे जुड़ी है।

स्किन एक ऐसा ऑर्गन है जो शरीर के हर हिस्से को कवर करती है।

हमारी स्किन ही हमें बाहर के वातावरण और मौसम में आने वाले चेंज से बचाती है।

अगर किसी इंसान की स्किन निकालकर फैलाई जाए तो 22 वर्ग मीटर है।

किसी भी इंसान की स्किन की 3 लेयर्स की मोटाई, काम की क्षमता, जीन्स पर निर्भर करती है।

हमारी त्वचा हमें माइक्रोक्रॉब्स, चोट, गर्मी से बचाती है।

हमारी स्किन पसीना और तेल निकालती है जिससे शरीर का तापमान कंट्रोल में रहे।