होम / Pallavi will Contest Election Against Keshav : केशव के खिलाफ चुनाव लड़ने को पल्लवी तैयार, सपा के सिंबल पर बनीं प्रत्याशी

Pallavi will Contest Election Against Keshav : केशव के खिलाफ चुनाव लड़ने को पल्लवी तैयार, सपा के सिंबल पर बनीं प्रत्याशी

• LAST UPDATED : February 7, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

Pallavi will Contest Election Against Keshav : अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल सिराथू विधानसभा सीट से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार हो गई हैं। वह सपा के सिंबल पर ही चुनाव लड़ेंगी। सोमवार को सपा मुख्यालय पहुंचकर फार्म बी लिया। (Pallavi will Contest Election Against Keshav)

बताया जा रहा है कि वह मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगी। दरअसल, पल्लवी पटेल ने पहले इस सीट से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। उनकी उम्मीदवारी का एलान सपा ने दो फरवरी को किया था पर वह अपनी सीट से सहमत नहीं थीं। अब वह सिराथू सीट से चुनाव लड़ने को तैयार हो गई हैं।

नामांकन में आ सकती हैं डिंपल यादव (Pallavi will Contest Election Against Keshav)

कहा जा रहा है कि सिराथू से सपा गठबंधन प्रत्याशी पल्लवी पटेल मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगी। उनके नामांकन में पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी पूर्व सांसद डिंपल यादव के आने के आसार हैं। सपा जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव ने बताया कि पश्चिम उत्तर प्रदेश की चुनावी व्यस्तता के कारण पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कार्यक्रम नहीं बन पा रहा है। ऐसे में पूर्व सांसद डिंपल यादव के आने की संभावना है। हालांकि, अभीतक कार्यक्रम फाइनल नहीं हुआ है।

(Pallavi will Contest Election Against Keshav)

Also Read : Sachin accused of Firing at Asaduddin Owaisi : जान बचाने के लिए कार में छिप गए थे ओवैसी, गोली चलाने के आरोपी सचिन का खुलासा

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox