होम / Modi Addresses Public Meeting in Patiyali : 53 साल बाद यहां होगी पीएम की सभा, तैयारियों में जुटे उत्साहित भाजपा कार्यकर्ता

Modi Addresses Public Meeting in Patiyali : 53 साल बाद यहां होगी पीएम की सभा, तैयारियों में जुटे उत्साहित भाजपा कार्यकर्ता

• LAST UPDATED : February 8, 2022

इंडिया न्यूज, कासगंज।

Modi Addresses Public Meeting in Patiyali : पटियाली विधानसभा क्षेत्र में 10 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर भाजपा नेताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं डीएम, एसपी ने सोमवार को पटियाली में कार्यक्रम स्थल का भ्रमण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। (Modi Addresses Public Meeting in Patiyali)

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्थल में बदलाव किया गया है। पहले एसबीआर इंटर कॉलेज के मैदान में चुनावी रैली होनी थी। वह अब दरियावगंज फायर स्टेशन के सामने बड़े मैदान में प्रधानमंत्री की सभा होगी। कहा जा रहा है कि किसी प्रधानमंत्री की यहां पर 53 साल बाद सभा होने जा रही है। इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है।

10 फरवरी को पटियाली में रैली को संबोधित करेंगे मोदी (Modi Addresses Public Meeting in Patiyali)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को पटियाली में आकर चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यहां पहुंचेंगे। डीएम हर्षिता माथुर एवं एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने सोमवार को दोपहर के समय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में निरीक्षण किया। (Modi Addresses Public Meeting in Patiyali)

एसबीआर इंटर कॉलेज के मैदान में चार हेलीकॉप्टर के उतरने में कठिनाइयों को देखते हुए कार्यक्रम स्थल में बदलाव किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी के बेड़े में तीन हेलीकॉप्टर होंगे, जबकि एक हेलीकॉप्टर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का होगा। एसबीआर के मैदान में चार हेलीकॉप्टर की लैंडिंग संभव नहीं थी।

(Modi Addresses Public Meeting in Patiyali)

Also Read : Interesting Fight in Jhansi’s Babina Seat : झांसी की बबीना सीट पर रोचक हुई लड़ाई, ‘यश’ के लिए मशक्कत कर रहे यशपाल भाई

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox