आपके पेशाब में आती है बदबू? आपको हो सकती ये गंभीर बीमारी

आपने अक्सर सुना होगा कि अगर शरीर में कोई समस्या होती है तो उसके संकेत पेशाब में दिखाई देते हैं।

पेशाब के रंग में बदलाव या विषाक्तता और उसका कम होना कई बातों का संकेत हो सकता है।

अगर पेशाब सामान्य से अधिक या कम मात्रा में आ रहा है या उसमें कोई बदलाव या दुर्गंध आ रही है तो समझ लें कि कुछ गड़बड़ है।

हालांकि कई बार हम इसे आम मानकर इसकी जांच नहीं करते हैं,

लेकिन क्या आप जानते हैं कि पेशाब का रंग और गंध आपके स्वास्थ्य के बारे में बताता है।

जब भी पेशाब से परमाणु निकलें तो समझ लें कि कहीं न कहीं कोई समस्या है।

पेशाब से दुर्गंध आना इन स्वास्थ्य समस्याओं की ओर देता है संकेत-

यूरिन इन्फेक्शन

मधुमेह

क्लैमाइडिया और गोनोरिया

किडनी से जुड़ी समस्या