इंडिया न्यूज, बलिया।
Surendra Singh Joined VIP : टिकट कटने पर भाजपा से बगावत कर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले विधायक सुरेंद्र सिंह बिहार में सत्तारूढ़ विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) में शामिल हो गए। पार्टी के पदाधिकारियों ने उन्हें सदस्यता दिलाई। इस दौरान विधायक ने विरोधियों के खिलाफ जमकर हुंकार भरी। टिकट कटने से नाराज और बगावत का झंडा बुलंद करने वाले विधायक सुरेंद्र सिंह लगातार बयानबाजी कर रहे हैं।
टिकट काटने के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर मानसिक दिवालियापन का आरोप लगाया था। कहा था कि जिले में भाजपा को एक भी सीट नहीं जीतने दूंगा। ये बात भी कही गई थी कि कई राजनीतिक दल उनके संपर्क में हैं लेकिन वो किसी दल में शामिल नहीं हो रहे हैं और निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। सुरेंद्र सिंह के भाई कई दलों के ऑफर ठुकराने का दावा किया था। इस बीच पलटी मारते हुए विधायक सुरेंद्र सिंह वीआईपी में शामिल हो गए।
चांदपुर स्थित विधायक के आवास पर वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष साहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल के अध्यक्ष राजाराम बिंद, चुनाव प्रभारी उमेश साहनी आदि पहुंचकर सुरेंद्र सिंह को पार्टी में शामिल कराया। संतोष साहनी ने कहा कि चुनाव में हम मजबूती के साथ 165 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। अभी तक हमने 84 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा भाजपा में मेरे साथ धोखा हुआ है। नौ सर्वे में मेरी रिपोर्ट सही थी। भूमाफिया को जमीन कब्जा करने नहीं दिया तो मेरा टिकट काट दिया गया।
(Surendra Singh Joined VIP)
Also Read : PM, CM, HM in Bareilly Today : पीएम, सीएम, एचएम आज बरेली में, सभाओं के सहारे बीजेपी दिखाएगी दम