होम / Railway Announcement Regarding Holi : होली को लेकर रेलवे का एलान, तेजस और गोमती एक्सप्रेस में शुरू हो गया आरक्षण, होली को लेकर ट्रेनों में फुल है रिजर्वेशन

Railway Announcement Regarding Holi : होली को लेकर रेलवे का एलान, तेजस और गोमती एक्सप्रेस में शुरू हो गया आरक्षण, होली को लेकर ट्रेनों में फुल है रिजर्वेशन

• LAST UPDATED : February 11, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ:

Railway Announcement Regarding Holi होली पर लखनऊ की तरफ आने वाली ज्यादातर ट्रेनोें में आरक्षण फुल हो गया है। ट्रेनों में आरक्षण वेटिंग में बन रहा है। ऐसे मेें रेलवे ने राहत देते हुए घोषणा की है कि अब एक महीने पहले गोमती एक्सप्रेस और तेजस एक्सप्रेस का रिजर्वेशन खुलेगा। होली पर दिल्ली से 15 मार्च से लखनऊ आने वाली ट्रेनों में बहुत भीड़ है। लखनऊ मेल और एसी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में चार महीने पहले एडवांस रिजर्वेशन पीरिएड (एआरपी) की बुकिंग शुरू होते ही वेटिंग लिस्ट आ गई थी।

वेटिंग में बन रहा है टिकट Railway Announcement Regarding Holi

नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली लखनऊ मेल की स्लीपर क्लास में 15 मार्च को 42 वेटिंग, 16 को 99 और 17 मार्च को 66 वेटिंग लिस्ट चल रही है। एसी थर्ड इकोनोमी में 16 मार्च को 11 वेटिंग लिस्ट है जबकि 17 मार्च को 15 आरएसी चल रही है। एसी थर्ड में भी 16 मार्च को 10 वेटिंग लिस्ट और 17 मार्च को आरएसी 21 हो गयी है। एसी सेकेंड में 16 मार्च को पांच वेटिंग और 17 को पांच आरएसी है।

Railway Announcement Regarding Holi  श्रमजीवी एक्सप्रेस की स्लीपर क्लास में 15 मार्च को 76 वेटिंग लिस्ट, 16 को 96 और 17 मार्च को 64 वेटिंग लिस्ट है। एसी एक्सप्रेस में 16 मार्च को 16 वेटिंग एसी थर्ड में है। हालांकि 15 मार्च को 248 और 17 मार्च को 189 सीटें खाली हैं। एसी सेकेंड में चार वेटिंग 16 मार्च को है। इसी तरह 15 मार्च को 97 और 17 मार्च को 81 सीटें उपलब्ध हैं। गोरखधाम एक्सप्रेस की एसी सेकेंड और एसी थर्ड में 15 से 17 मार्च तक वेटिंग लिस्ट चल रही है। स्लीपर क्लास में भी 103 तक वेटिंग है।

Read More: BSP Released List of 9 More Candidates: बहुजन समाज पार्टी की नई उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, 9 प्रत्याशियों को मिला टिकट

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox