होम / Salman Khan के घर फायरिंग करने वाले आरोपी ने की आत्महत्या की कोशिश, इलाज के दौरान मौत

Salman Khan के घर फायरिंग करने वाले आरोपी ने की आत्महत्या की कोशिश, इलाज के दौरान मौत

• LAST UPDATED : May 1, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़), Salman Khan House Firing Case: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले मामले में प्रतिदिन नए अपडेट आ रही है। फायरिंग मामले में आरोपी विक्की गुप्ता (24), सागर पाल ( 21) और अनुज थापन (32) ये तीनों पुलिस हिरासत में हैं। अब खबर मिल रही है कि एक्टर के घर पर फायरिंग करने वालों में से एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। उस शख्स को गंभीर हालत में भर्ती करवाया गया था, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित किया। जिस व्यक्ति ने खुदकुशी करने की कोशिश की है उसका नाम अनुज थापन बताया जा रहा है।

ALSO READ:Deoria Crime: पुजारी की पीट-पीटकर हत्या , DJ बजाने को लेकर हुआ था विवाद

कब हुई थी फायरिंग?

आपको बता दें कि रविवार, 14 अप्रैल की सुबह खबर आई कि सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग हुई थी। घटना को अंजाम देने दो लोग बाइक पर आए और सलमान के घर के बाहर 5 राउंड फायरिंग कर करते हुए निकल गए। इसके बाद दोनों आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए तीन बार अपने कपड़े बदले ताकि वे पहचान न जा सकें। पुलिस ने कोर्ट को बताया था कि उनके पास 40 गोलियां थीं। सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने सोशल मीडिया के जरिए ली है। आपको बता दें कि इस मामले में आरोपी विक्की गुप्ता, सागर पाल और अनुज थापन को 8 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

ALSO READ: ‘मेरा पति 9वीं शादी करने जा रहा’, 8वीं बीवी पहुंची थाने

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox