होम / Indian Railway: IRCTC की बड़ी कार्रवाई, Vande Bharat के यात्रियों की शिकायत के बाद ठोंका लाखों का जुर्माना

Indian Railway: IRCTC की बड़ी कार्रवाई, Vande Bharat के यात्रियों की शिकायत के बाद ठोंका लाखों का जुर्माना

• LAST UPDATED : May 1, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़),  भारतीय रेलवे ने जब से दिल्ली सहित देश के अलग-अलग शहरों के लिए जब से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू किया है, जिसके बाद से लोगों को सफर करना आसान हो गया है। यह ट्रेन सेमी स्पीड में आम ट्रेन की मुकाबले किराया अधिक है। इसलिए लोगों को सफर के दौरान बेहतर सुविधाओं प्रदान की जाती है। मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी से दिल्ली आने जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में पिछले दो महीने से दर्जनों शिकायत आ रही थी, जिसके बाद आईआरसीटीसी द्वारा लगभग दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Also Read- Salman Khan के घर फायरिंग करने वाले आरोपी ने की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में भर्ती

ठेकेदार पर दो लाख रुपये का जुर्माना

IRCTC से मिली जानकारी के मुताबिक, वाराणसी से दिल्ली आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (22415/22416) में यात्रियों की सुविधाजनक यात्रा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में लापरवाही को देखते हुए IRCTC की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई। खाने को लेकर शिकायतकर्ताओं का कहना था कि अगर ट्रेन में दिए जाने वाले नाश्ते का रेट मार्केट के हिसाब से लिया जाता है तो उसकी क्वालिटी उस हिसाब से क्यों नहीं होती। शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए आईआरसीटीसी ने ठेकेदारों पर 2 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया है। साथ ही IRCTC ने यह भी सुनिश्चित किया गया है कि अगर भविष्य में भी ऐसी लापरवाही और शिकायतें आती हैं तो सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। वाराणसी से दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में 5 दिन चलती है।

Also Read- UP Crime:नेशनल वेटलिफ्टर ने गर्भवती पत्नी और माँ की बेरहमी से की हत्या , फिर खुद करने लगा आत्महत्या

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox