होम / SP Candidate Allegation on BJP MLA Husband : सपा उम्मीदवार का भाजपा प्रत्याशी पर आरोप, पुलिस से मिलकर कराया जा रहा उत्पीड़न

SP Candidate Allegation on BJP MLA Husband : सपा उम्मीदवार का भाजपा प्रत्याशी पर आरोप, पुलिस से मिलकर कराया जा रहा उत्पीड़न

• LAST UPDATED : February 13, 2022

इंडिया न्यूज, हमीरपुर।

SP Candidate Allegation on BJP MLA Husband : राठ विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी राजपूत चंद्रवती वर्मा ने डीएम को एक शिकायती पत्र सौंपा है। सपा उम्मीदवार ने वर्तमान विधायक और बीजेपी प्रत्याशी मनीषा अनुरागी के पति लेखराम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी पर चुनाव को प्रभावित करने और पुलिस-प्रशासन का दुरुपयोग कर लोगों का उत्पीड़न कराने का आरोप लगाया है। सपा प्रत्याशी चंद्रावती ने शिकायत में कहा है कि बीजेपी विधायक मनीषा अनुरागी के पति लेखराम अनुरागी महोबा जिले में वन विभाग में रेंजर के पद पर तैनात है। (SP Candidate Allegation on BJP MLA Husband)

लेखराम सरकारी कर्मचारी होने के बाद भी इस समय बीजेपी का चुनाव प्रचार भी देख रहे है। चंद्रावती ने कहा कि विधायक के पति की कुछ फोटो और ऑडियो सोशल मीडिया पर दिख रही है। सपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि बीजेपी विधायक के पति अपनी नौकरी छोड़कर वोट मांग रहे हैं। सपा उम्मीदवार का कहना है कि बीजेपी विधायक के पति लोगों के बीच सामाजिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा ले रहे हैं।

बीजेपी के लिए प्रचार कर रहा सरकारी कर्मचारी (SP Candidate Allegation on BJP MLA Husband)

सपा प्रत्याशी का कहना है कि सरकारी कर्मचारी होने के बाद भी विधायक के पति बीजेपी के लिए चुनाव-प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है, जिससे निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सके। बता दें कि हमीरपुर जिले की राठ आरक्षित विधानसभा सीट है। इस विधानसभा में लोधी वोटर 1 लाख और दलित वोटर 80 हजार के करीब है। सपा प्रत्याशी राजपूत चंद्रवती वर्मा ने इंटर कास्ट मैरिज की है, इस वजह से वह दलित और लोधी दोनों वोटर्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं। (SP Candidate Allegation on BJP MLA Husband)

सपा प्रत्याशी खुद दलित समाज से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने हेमंत राजपूत से शादी की है। चंद्रवती वर्मा को सपा प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद राठ विधानसभा सीट का सियासी गणित बिगड़ गया है। 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मनीषा अनुरागी को राठ सीट से टिकट दिया था। उन्होंने करीब 1 लाख वोटों से जीत हासिल की थी। खबर के मुताबिक उनकी जीत में राजपूत और दलित दोनों वोटरों ने बड़ी भूमिका निभाई थी।

(SP Candidate Allegation on BJP MLA Husband)

Also Read : Family Deny To Funeral Of Their Daughter: उन्नाव में पीड़ित परिवार ने नहीं किया युवती के शव का अंतिम संस्कार, प्रशासन के सामने रखीं शर्तें

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox