नव्या सिंह बिहार के कटिहार में एक सिख परिवार में जन्मी ट्रांस वूमेन है, जिनका जन्म तो एक लड़के के रूप में हुआ, लेकिन उन्होंने जेंडर चेंज करवा कर लड़की बनने का फैसला किया
नव्या 14-15 साल की थी तो अपनी मां से कहा कि मैं इस बॉडी से खुश नहीं हूं, मैं हमेशा फील करती हूं कि मैं एक लड़की हूं, उनकी मां ने कहा कि ऐसा करने से अपने ही तुम्हें छोड़ देंगे
18 साल की उम्र में ट्रांस वूमेन नव्या सिंह को अपना शहर छोड़ कर मुंबई आना पड़ा, क्योंकि उनके दादाजी एक जमींदार थे और अपने पिता की इज्जत के लिए वह वहां से चली आईं
मुंबई में स्ट्रगल करने के बाद नव्या सिंह को साल 2016 में इंडिया की एक मैगजीन की तरफ से बतौर मॉडल काम करने का मौका मिला और वह मिस इंडिया ब्यूटी प्रजेंट की ब्रांड एंबेसडर भी हैं
5 साल से मिस ट्रांस क्वीन इंडिया ब्यूटी पेजेंट की ब्रांड एंबेसडर होने के साथ ही वह प्रोजेक्ट एंजेल्स नाम की वेब सीरीज में लीड रोल में भी नजर आ चुकी हैं और कई सॉन्ग भी किए हैं
नव्या ने जब अपने पापा का नाम रोशन किया तो उन्होंने कहा कि तुम बेटे हो या बेटी इससे फर्क नहीं पड़ता, तुम मेरे शरीर का अंश हो और वह मुझसे जुदा नहीं हो सकता
नव्या ने बताया कि पापा के शब्दों ने मुझे प्रेरणा दी, फिर मैंने पीछे पलट कर नहीं देखा और आज मुंबई जैसे शहर की सड़कों पर अपने होर्डिंग देखती हूं तो बहुत गर्व महसूस होता है