अंडा असली है या नकली! ऐसे करें पहचान...

अंडा खाने से पहले उसका पहचान करना जरुरी है, तो वो कैसे करें ?

हाथ में उठाकर वजन कर आप पता कर सकते है कि अंडा असली है या नहीं। 

असली अंडा वजह ने हल्का होता है। 

वही असली अंडा पानी के अंदर डूब जाता है। 

लेकिन नकली अंडा पानी पर तैरने लगता है। 

एक बहुत हल्की और सुगन्धित गंध वाले होते है असली अंडे 

जबकि नकली अंडे की कोई सुगन्ध नहीं होती है।