रोजाना बाइक चलाने से सेहत को होते हैं ये नुकसान
लाखों लोग रोजाना बाइक से अपने ऑफिस जाते हैं
लेकिन लंबे वक्त तक बाइक चलाने से आपकी सेहत
बिगड़ सकती है
सड़क पर चलते समय उन्हें कई हनिकारत तत्वों का सामना करना
पड़ता है
बाइक चलाने से इसका सबसे ज्यादा असर हमारी आंखो पर पड़ता है, धूल म
िट्टी हमारे आंखों के लिए नुकसानदेह है
बाइक चलाते समय पॉल्यूशन का भी ध्यान रखना होता है, जरूरी है कि आप मास्क पहन कर मोटरसाइकिल चलाएं
अगर आप रोजाना बाइक राइड करते हैं तो आपकी बैठने की पोजिशन भी सही होनी चाहिए
बाइक चलाते वक्त आपको सड़क पर ब्रेकर्स और गड्ढों का रखें खयाल रखना होता है, थोरी भी लापरवाही से दुर्घटना घट सकती है