कार की अंडर की हवा से होता हैं कैंसर, डराने वाला खुलासा

कार हमारे रोजाना के बेसिक जरूरत की चीज है

लेकिन यह हमारी सेहत के लिए काफी हानिकारक हो सकता है

हाल ही में हुए एक शोध में खुलासा हुआ है

जिसके अनुसार यह पता चला है कि जब भी आप कर में सांस लेते हैं

जिसके अनुसार यह पता चला है कि जब भी आप कर में सांस लेते हैं

स्टडी में पाया गया कि गर्मियों में कार का जहरीले फ्लेम रिटार्डेंट का लेवल सबसे ज्यादा था

क्योंकि गर्मी से कार सामग्री से रसायनों का सर्वे बढ़ जाता अगर आप सोचा इससे कैसे बचा जा सकता है

तो हम आपको बता दे कि इसके लिए आपको कार की खिड़कियों को खोल कर रखना चाहिए

इससे जहरीले फ्लेम रिटार्डेंट के संपर्क में आने से बच सकते हैं।