होम / UP News: बाइक सवार सिपाही की हुई मौत, लोडर की टक्कर से हुआ भयानक हादसा

UP News: बाइक सवार सिपाही की हुई मौत, लोडर की टक्कर से हुआ भयानक हादसा

• LAST UPDATED : May 11, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़),UP News: कानपुर में उल्टे दिशा से आ रहे लोडर ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में यूपी पुलिस के सिपाही की मौत हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सवार सिपाही लोडर का शीशा तोड़कर अंदर घुस गया जिससे हुई मौत।

यह है पूरा मामला

जिला मथुरा के थाना जुमनापार के दूधाधारी गांव निवासी हरीओम शर्मा का बेटा कृष्ण कुमार (26) वर्ष 2020 बैच का सिपाही था। पिता ने बताया कि कृष्ण कुमार कानपुर कोतवाली में पैरोकार था। 15 दिन की छुट्टी काटकर बीते गुरुवार को थाने में आया था। रात करीब आठ बजे अपने दोस्त प्रवीण को बेकनगंज में पहुंचाकर सरकारी काम से घाटमपुर की तरफ जा रहा था। उसी दौरान बिधनू थानाक्षेत्र में रमईपुर मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा में आ रहे तेज रफ्तार लोडर से टक्कर हो गई।

ALSO READ:तली हुई मकड़ी से लेकर सड़ा हुआ शार्क तक खा जाते हैं यहां के लोग

सिपाही लोडर के आगे का शीशा तोड़कर आधा अंदर घुस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे CHC पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया। बिधनू पुलिस ने बताया कि सिपाही के बड़े भाई कुलदीप शर्मा की शिकायत पर अज्ञात वाहन व चालक के खिलाफ लापरवाही से लोडर चलाने पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पिता ने बताया कृष्ण कुमार की शादी भी तय हो गई थी।

परिजनों में दिखी नाराजगी

पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों में कोतवाली पुलिस को लेकर गुस्सा दिखा। उनका आरोप था कि रात से सुबह हो गई लेकिन कोतवाली में तैनाती के बावजूद एक भी पुलिस कर्मी वहाँ नहीं दिखाई दिया। सुबह करीब 11ः51 बजे कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार के पहुंचने पर लोग शांत हुए। बाद में अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस लाइन ले जाया गया। Guard Of Owner देकर सलामी दी गई। इसके बाद पुलिस कमिश्नर और कोतवाली पुलिस ने कंधा देकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन सरकारी वाहन से शव गांव ले गए। पुलिस कमिश्नर सिपाही के परिजनों को हर संभव सहायता करने का आश्वाशन दिया है।

ALSO READ:UP Election: INDIA गठबंधन से हुए अलग सपा विधायक, स्मृति ईरानी के लिए माँग रहे वोट

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox