बेडरूम में सो रहा था कपल तभी अचानक आने लगी किचन से डरावनी आवाजें, देखा तो उड़े होश
जरा सोचिए की रात को आप आराम से सो रहे हो
तभी किचन से तेज डरावनी आवाजें आने लगे, ऐसे में नींद उड़ना बेहद आम है।
ऐसा ही घटना एक कपल के साथ हुई
रात को उन्हें किचन से तेज डरावनी आवाजें आई
जिसके बाद पत्नी किचन में गई
जब उन्होंने वहां देखा तो उन्हें वो अवाज किचन में रखे ओवन की चिमनी यानी वेंट में से आ रही थी
पत्नी ने अपने पति को बुलाया, जब उन्होंने उसके अंदर झांककर देखा तो उन दोनों के होश उड़ गए।
दरअसल जब उन्होंने वेंट हुड और फैन को हटाया तब जा कर उन्हे उसके अंदर एक बिल्ली नजर आई।
वेंट हुड के अंदर होने के कारण बिल्ली की आवाज गूंजने की वजह से भयानक सुनाई दे रही थी।