यहां पत्तियों के बदले मिल रहे हैं पैसे
उत्तराखंड की धामी सरकार ने राज्य की जंगलों में लग रही आग के बढ़ते मामले के बीच सरकार ने 'पिरूल लाओ-पैसे पाओ' कैंपेन शुरू किया है
इस कैंपेन में जंगल में पड़े पिरूल को स्थानीय लोगों द्वारा इकट्ठा कर पिरूल कलेक्शन सेंटर दिया जाएगा
जिसके बाद उसके भोजन को तोला जाएगा, उसके आधार पर ही लोगों को पैसे दिए जाएंगे
बता दे की सरकार 1 किलो पारुल के ₹50 देगी
यह पैसे बैंक अकाउंट में आ जाएंगे
पारुल कलेक्शन सेंटर जब डिविजनल मजिस्ट्रेट की देखरेख में तहसीलदार द्वारा हर एक क्षेत्र में खोले जाएंगे
पिरूल जल्दी आग पकड़ती है, इसलिए सरकरा ने ये फैसला लिया है।
रिपोर्ट के अनुसार यह चीड़ के जंगलों में आग लगने का एक मुख्य कारण है