होम / SP Wrote a Letter to Election Commission : सपा ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, जौनपुर में अतिरिक्त सुरक्षा देने की मांग

SP Wrote a Letter to Election Commission : सपा ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, जौनपुर में अतिरिक्त सुरक्षा देने की मांग

• LAST UPDATED : February 18, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

SP Wrote a Letter to Election Commission : समाजवादी पार्टी लगातार चुनाव आयोग को पत्र लिख रही है। पिछले दिनों ही एसपी ने राज्य मतदान की गड़बड़ियों को लेकर आयोग को पत्र लिखा था। वहीं अब पार्टी ने जौनपुर में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए आयोग से अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात करने की मांग की है। हालांकि इससे पहले भी एसपी राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को हटाने की मांग कर चुकी है। (SP Wrote a Letter to Election Commission)

राज्य में दो चरण के मतदान हो चुके हैं और इन दोनों चरणों में सपा ने चुनाव आयोग से कई तरह की शिकायतें की है। पार्टी ने आयोग से फर्जी मतदान को लेकर शिकायत की और भाजपा पर आरोप लगाया कि वह मतदान में गड़बड़ी कर रही है। वहीं पार्टी ने चुनाव में तैनात अफसर और कर्मचारियों पर राज्य की सत्ताधारी बीजेपी के पक्ष में मतदान का आरोप लगाया है।

अफसरों को हटाने को चुनाव आयोग को लिखा था पत्र (SP Wrote a Letter to Election Commission)

राज्य में समाजवादी पार्टी लगातार चुनाव आयोग को पत्र लिखकर दबाव बना रही है और पिछले दिनों ही पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश को हटाने की मांग की थी। (SP Wrote a Letter to Election Commission)

पार्टी ने लिखे पत्र में कहा था कि अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार और एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरह व्यवहार कर रहे हैं। साथ ही सपा ने आयोग को पत्र लिख शिकायत की थी कि राज्य में आदर्श आचार संहिता का पालन नहीं हो रहा है। राज्य में गुजरात सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में बाहरी लोग आए हैं। ये लोग लोग चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं।

(SP Wrote a Letter to Election Commission)

Also Read : Campaigning for the Third Phase will End Today : तीसरे चरण के लिए आज थम जाएगा प्रचार, 16 जिलों की 59 सीटों पर रविवार को मतदान

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox