होम / UTTARPRADESH : नगर बस संचालन के लिए 14 जिलों में नई गाइड लाइन

UTTARPRADESH : नगर बस संचालन के लिए 14 जिलों में नई गाइड लाइन

• LAST UPDATED : February 19, 2022

राहुल पाण्डेय

नगर बस संचालन के लिए नगरीय परिवहन निदेशालय ने 14 जिलों में नई गाइड लाइन जारी की है। बीते दिनों कानपुर में ई-बस से हुए अलग-अलग हादसों के बाद यात्रियों के सुरक्षित सफर को लेकर यह एडवाइजरी भेजी गई है। इसमें ई-बसों के संचालन के नए आपरेटिंग नियम जारी कर पड़ताल का फरमान नगरीय परिवहन निदेशालय की ओर से भेजा गया है। नगरीय परिवहन निदेशालय के संयुक्त निदेशक अजीत सिंह ने राजधानी लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, आगरा-मथुरा, झांसी, बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, अलीगढ़, गाजियाबाद और गोरखपुर शहर के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

ये हैं कुछ प्रमुख मानक, पड़ताल के बाद ही सौंपे चालक को ई-बस की कमान

  • चालक की हाईट की गहन पड़ताल की जाए। डीएल की जांच कराई जाए। साथ ही चालक का पुलिस से सत्यापन कराया जाए।
  • बसों की स्टेयरिंग सौंपे जाने से पहले उसका परीक्षण ब्रेथ एनालाइजर से कराया जाए जिससे पता चल सके कि उसने नशे का सेवन नहीं किया है।
  • बिना वैध डीएल के रूट पर चालक को कतई न भेजा जाए।
  • चालकों का अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण कराया जाए।
  • नेत्र, स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए।
  • रूट पर जाने से पहले बसों की यांत्रिक खराबी की जांच हो। खामियां दुरुस्त करने के बाद ही बस आनरूट हो।
  • हादसे करने वाले चालक चिह्नित करते हुए दुर्घटनाओं के आदी चालकों को बस न सौंपी जाए।
  • बसों की फिटनेस की जांच।
  • आपात कालीन द्वार की हालत को परखा जाए।
  • टायरों की हालत।
  • नगर बस की सभी लाइट जल रही हों।
  • स्टेयरिंग और ब्रेक की ई-बस निकलने से पहले जांच हो।
  • फर्स्ट एड किट, अग्निशमन यंत्र, वेहिकिल ट्रैकिंग डिवाइस, एसएलडी यानी स्पीड लिमिट डिवाइस कार्यरत हो।

ई-बसों के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसमें बसों के लिए 16 और 10 बिंदु चालक के लिए निर्धारित किए गए हैं। इन सभी मानकों को पूरा करने के बाद ही बसें चालक को दी जाएं। -अजीत सिंह, संयुक्त निदेशक नगरीय निदेशालय

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox