होम / UP Lok Sabha Election Voting Live: यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 55.80 % हुआ मतदान

UP Lok Sabha Election Voting Live: यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 55.80 % हुआ मतदान

• LAST UPDATED : May 20, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़),UP Lok Sabha Election Voting Live: यूपी के 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई। इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन इरानी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कौशल किशोर, निरंजन ज्योति व यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह समेत 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। इसके साथ ही लखनऊ पूर्व के विधानसभा उपचुनाव के लिए भी आज ही वोटिंग हुई। बता दें कि आज देश के 8 राज्यों समेत 49 सीटों पर वोटिंग हुई है।

06:50 PM

सबसे कम हुई यहां वोटिंग

सबसे कम वोटिंग लखनऊ में हुई, जहां 49.88 % वोटिंग हुई। इसके साथ ही अमेठी में 52.68 %, कैसरगंज में 53.92 %, कौशांबी में 50.65 %, गोंडा में 50.21 %, जालौन में 53.73 %, झांसी में 61.18 %, फतेहपुर में 54.56 %, फैजाबाद में 57.36 %, बांदा में 57.38 %, बांदा में 57.38 % वोट पड़े। बाराबंकी में 64.86 %, मोहनलालगंज में 60.10 %, रायबरेली में 56.26 % और हमीरपुर में 57.83 % हुआ।

06:45 PM

यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है। वहीं, शाम 5 बजे तक 55.80 % मतदान हुआ।

03:25 PM

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय सिंह ने पत्नी के साथ किया मतदान

अमेठी में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय सिंह अपनी धर्मपत्नी और पूर्व प्राविधिक शिक्षा मंत्री डॉ अमिता सिंह के साथ रामनगर पहुंचकर मतदान किया।

01:41 PM

यूपी में 14 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 39.55% हुआ मतदान

12:30 AM

मतदान के दौरान रायबरेली के हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे राहुल गांधी

11:35 AM

फैजाबाद सीट पर सुबह 11 बजे तक हुई 29% वोटिंग

उत्तर प्रदेश में 14 लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी है। वहीं फैजाबाद सीट पर 11 बजे तक 29% वोटिंग हो गई है।

11:05 AM

पूरे प्रदेश में चल रहा है शांतिपूर्ण मतदान – UP DGP

DGP प्रशांत कुमार ने कहा, “मैं सभी से अपील करूंगा कि वो अपना वोट दें और ज़्यादा से ज़्यादा वोट देकर अपने जनप्रतिनिधियों का चुनाव करें। पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है.”

10:40 AM

यूपी के DGP प्रशांत कुमार ने पत्नी के साथ किया मतदान

यूपी के DGP प्रशांत कुमार ने अपनी पत्नी और सेवानिवृत IAS अफसर श्रीमती डिंपल वर्मा के साथ डाला वोट। गोमतीनगर के हुसडिया स्थित प्राथमिक विद्यालय पर उन्होंने किया मतदान।

10:30 AM

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया मतदान

09: 55  AM

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपने पूरे परिवार के किया मतदान

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पूरे परिवार के साथ लोकसभा चुनाव में किया मतदान, पांचवें चरण में वह लखनऊ मोंटेसरी स्कूल में वोट डालने पहुंचे।

09: 30 AM

सीतापुर के सिधौली विधानसभा में पड़े 15.67 प्रतिशत वोट 

सीतापुर के सिधौली विधानसभा में अब तक 15.97 प्रतिशत मतदान हुआ।

09: 20 AM

हर वोट विकसित भारत का आधार- स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोगों से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि, ‘हर वोट विकसित भारत का आधार, लोकतंत्र के पर्व में सहभागी और सहयोगी बने।

08: 30 AM

मायावती ने डाला वोट

बहुजन समाज पार्टी के सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में डाला वोट।

08:20 AM

क्षेत्र में मशीन खराब

सदर विधानसभा क्षेत्र में मशीन खराब। आदर्श बूथ की ईवीएम मशीन खराब। 176 नंबर बूथ की मशीन खराब। डीएम नेहा शर्मा ने किया निरीक्षण। डीएम ने बूथ नंबर 173 पर पर डाला वोट

07:40 AM

गोंडा में लोगों में दिखा उत्साह 

यूपी के गोंडा जिले में आज पांचवे चरण में मतदान शुरू हो गया। सुबह 7 से मतदान केंद्रों पर भीड़ है लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है कि लोग अपने घरों से मतदान के निकल रहे है। वोट डालने के लिए बूथ तक पहुंच रहे हैं। इंडिया न्यूज़ संवाददाता अनुराग सिंह ने फर्स्ट टाइम मोटर सहित महिलाओं से बात की तो लोगों ने कहा विकास सहित अन्य मुद्दों पर वह वोट करेंगे जिससे हमारे देश व जिले का विकास हो सके।

07:20 AM

प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने लोगों से वोट करने की अपील की है।

07:10 AM

कौशांबी में भी आज ही मतदान

लोकसभा के पाचवे चरण में कौशांबी में आज मतदान हो रहा है । मतदान को लेकर प्रशासन के द्वारा व्यवस्थाओं को लेकर कौशांबी जिलाधिकारी राजेश राय से इंडिया न्यूज से की खास बातचीत।

ALSO READ: UP Weather: यूपी में भीषण गर्मी का कहर, अगले दो दिनों तक लू का अलर्ट जारी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox