इंडिया न्यूज, शिमला:
प्रदेश के जिला मंडी में गुरुवार को सुबह सात मील के पास भूस्खलन हुआ जिसके कारण चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-3 घंटों बंद रहा। इस दौरान वाहनों की कतारें भी लग गर्इं। बता दें कि करीब तीन घंटे के बाद हाईवे को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया। मंडी के एएसपी आशीष शर्मा ने कहा हाईवे को बहाल कर दिया गया है। मंडी से सराची, मझोल, गरवासड़ा, नलहोग, कोटमोरस, बल्ह-टिक्कर व कुल्लू के अलावा लंबाथाच-शीलहिबागी-कलहनी, थाच-बागी, छुआ बाई-नदेहल-पन्देहल, शैटाधार-बजेहल, भाटकीधार-खबलेच, कडोंन-हेलीपैड-बाणाधार, चेड्डाखड्ड-दारन-करदान, सौलिखड़-मठ्याना, गागन-डिभाथाच-गागण-बल्हिधार बंद रहे। चैल-जंजैहली-बखलवार, जरोल-जुगांध, घुमराला-चाकुधार वाया भ्राड, घुमराला-जुगांध, जरोल-धनेर सड़क पर ल्हासे गिरने से यातायात बाधित रहा।