आटा चक्की वाले के पास मिला नोटों का भंडार

20 साल पहले आटा चक्की चलाने वाले के पास से नोटों का भंडार मिला है

पहले ही दिन बेड से, जूतों के डिब्बों और बाथरूम से नोटों की गड्डियां इतनी बड़ी संख्या में बरामद हुई कि उनकी गिनती करीब 80 करोड़ तक जा पहुंची

आगरा के रामनाथ डांग का पहला व्यवसाय आटा चक्की था, लेकिन आज वह पारची किंग के नाम से मशहूर हैं

वह आटा चक्की के बाद हींग की मंडी में हरमिलाप ट्रेडर्स के नाम से फुटवियर मैटेरियल सप्लाई का काम शुरू किया था

उसने पर्चियों के बूते पर रामनाथ डंग काली कमाई का कुबेर बन बैठा 

रामनाथ डंग अपने दो बेटों राजीव और संजीव डंग के साथ अपने इस कारोबार को चला रहा है

आयकर विभाग ने गुप्त सूचना मिलने पर आगरा के जूता कारोबारियों के ठिकानों पर 3 दिन पहले बड़ी रेड की है

 इस छापेमारी में विभाग को करीब 80 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई