दिखने में छोटा है ये सांप, काट ले तो यमराज भी न बचा पाए!

कई सांप जहरीले होते हैं, लेकिन कुछ सांपों में जहर नहीं होता, जिसके कारण वे ज्यादा खतरनाक नहीं होते

बारबाडोस थ्रेड स्नेक को दुनिया का सबसे छोटा सांप माना जाता है

 इस सांप की लंबाई महज 3.94 से 4.09 इंच के बीच होती है, जो हाथ की हथेली के बराबर होती है

यह सांप अंधा होता है यानी कुछ भी देख नहीं सकता, लेकिन जहरीला नहीं होता

इसे चींटियों और दीमकों को खाकर जीवित रहने की आदत होती है

यह सांप जहरीला नहीं होता इसलिए इसके काटने से कोई खतरा नहीं होता

यह सांप बारबाडोस द्वीप पर पाया जाता था, इसलिए इसका नाम बारबाडोस थ्रेड रखा गया

स सांप को वर्म स्नेक के नाम से भी जाना जाता है, जो ज्यादातर उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाया जाता है