आम खाने वाले लोग एक बार ये जरूर देख लें

इन दिनों सोशल मीडिया पर खाने पीने के चीजों से कीड़े निकलने और इनके दूषित पाए जाने के वीडियोज जमकर वायरल हो रहे हैं

ऐसे ही एक वीडियो में आम के अंदर से वॉर्म्स यानी कीड़े निकलते दिख रहे हैं, जिसे देखकर हो सकता है आपको घिन आने लगे

आप भी आम के शौकीन हैं तो इस वीडियो को जरूर देखें

वीडियो में महिला बता रही है कि, आम को खाने से पहले पानी में भिगोने की जरूरत क्यों पड़ती है. कई बार ऊपर से बढ़िया दिख रहा आम अंदर से खराब होता है

उर्वशी अग्रवाल ने इस वीडियो को शेयर किया है, वीडियो में वह बताती है कि, आम या किसी भी दूसरे फल को खाने से पहले 4-5 घंटे भिगोने के लिए कहा जाता है

इसका कारण है कि ऐसा करने से इसके ऊपर की गंदगी तो निकल ही जाती है, साथ ही इसे उगाने के लिए डाले गए कीटनाशक वगैरह भी साफ हो जाते हैं

साथ ही वह दिखाती हैं कि कैसे आम को पानी में भिगोकर रखने से उसके अंदर से कीड़े भी बाहर आ जाते हैं और आप समझ सकते हैं कि आम खराब हैं,वीडियो में आम के अंदर से कीड़े निकलते नजर आ रहे हैं