पैसों के लिए करने पड़े थे गंदे-गंदे.. बॉलीवुड एक्ट्रेस का खुलासा
नीना गुप्ता को भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिभाशाली सदाबहार अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है।
नीना ने 1982 में अपनी शुरुआत की और तब से अपने करियर में बहुत काम किया है।
64 साल की उम्र में भी वह आज भी स्क्रीन पर छाई रहती हैं।
बधाई हो, अनचाय, ग्रैंडसन ऑफ सरदार का, फेयरवेल और लस्ट स्टोरीज 2 समेत
कई फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाने के लिए नीना ने कई अवॉर्ड जीते हैं।
एक्ट्रेस इन दिनों वेब सीरीज पंचायत 3 को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
इस सीरीज में वह एक बार फिर नजर आएंगी ग्राम प्रधान मंजू देवी की भूमिका निभाती नजर आएंगी।
एक इंटरव्यू में, नीना गुप्ता ने खुलासा किया अपने करियर की शुरुआत में केवल पैसे की जरूरत ते कारण उन्हें गंदे रोल करने पड़े।
नीना ने कहा, “जरूरत के हिसाब से यह बदल गया है।
पहले जरूरत थी पैसे की ज्यादा तो पैसे के लिए बहुत बुरे काम करने पड़ते थे।
काई बार मैं भगवान से प्रार्थना करती थी कि ये पिक्चर रिलीज़ ही ना हो।”