होम / Poet Munawwar Rana did not find his name in the Voter List : शायर मुनव्‍वर राना को वोटर लिस्‍ट में नहीं मिला अपना नाम

Poet Munawwar Rana did not find his name in the Voter List : शायर मुनव्‍वर राना को वोटर लिस्‍ट में नहीं मिला अपना नाम

• LAST UPDATED : February 23, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ

(Poet Munawwar Rana did not find his name in the Voter List) यूपी विधानसभा चुनाव में चौथे चरण के मतदान के तहत आज 9 जिलों की 59 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। लखनऊ में रहने वाले मशहूर शायर मुनव्‍वर राना को वोटर लिस्‍ट में अपना नाम नहीं मिला। उन्‍होंने कहा-‘जब हुकूमत खुद वोट देने का मौका नहीं दे रही है तो दुख किस बात का है। यह चुनाव मुद्दों पर नहीं हो रहा है। सबसे बड़ी पार्टी मजहब और धर्म के नाम पर चुनाव करा रही है।’ (Poet Munawwar Rana did not find his name in the Voter List)

हम वोट नहीं डाल पाए (Poet Munawwar Rana did not find his name in the Voter List)

मुनव्‍वर राना ने कहा- ‘जहां रहता हूं उसके बराबर में ही पोलिंग बूथ है। मेरी खुशनसीबी है। मेरे लिए बगल में वोट डालना आसान था। लेकिन जब कल यहां के सभासद से मैंने पर्ची मांगी तो पता चला कि मेरा वोट ही नहीं है। वोटर लिस्‍ट में नाम ही नहीं है। सिर्फ मेरी पत्‍नी का नाम है। उनको पर्ची मिल गई थी।’ कहा कि पिछले चुनाव के वक्‍त मेरा वोट था। मैं यह आरोप नहीं लगाऊंगा कि मेरा वोट जानबूझकर काटा गया लेकिन इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये सुशासन नहीं कुशासन है। इसे बदइंतजामी ही कहेंगे कि हमारी पर्ची हमारे पास नहीं आई और हम वोट नहीं डाल पाए।

(Poet Munawwar Rana did not find his name in the Voter List)

Also Read :Azamgarh Liquor Scandal : आलीशन कोठियों में छिपाकर रखा था ‘जहर’

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox