होम / Lakhimpur Polling : लखीमपुर में ईवीएम में डाल दिया फेविक्विक, दो के खिलाफ दर्ज हुआ केस, एक हुआ गिरफ्तार

Lakhimpur Polling : लखीमपुर में ईवीएम में डाल दिया फेविक्विक, दो के खिलाफ दर्ज हुआ केस, एक हुआ गिरफ्तार

• LAST UPDATED : February 23, 2022

इंडिया न्यूज, लखीमपुर:

Lakhimpur Polling लखीमपुर के विधानसभा सदर क्षेत्र के गांव कादीपुर में पोलिंग स्टेशन के बूथ नंबर 109 पर कुछ शरारतीतत्वों ने फेवीक्वीक डाल दिया। जिसके चलते मतदान कुछ समय के लिए बाधित हो गया। अधिकारियों ने ईवीएम मशीन को बदलवा कर मतदान को सुचारू करवाया। इधर इस मामले में दो के खिलाफ केस दर्ज किया गया और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ईवीएम में डाल दिया फेवी क्विक Lakhimpur Polling

यह मामला कादीपुर बूथ का है। यहां पर तय समय पर मतदान शुरू हो गया और सुचारू तौर पर चल रहा था। इस दौरान सुबह करीब 9 बजे एक व्यक्ति वोट डालने के बहाने ईवीएम के पास पहुंचा और फेवी क्विक डाल दिया। बाद में एक महिला महिला मतदाता वहां वोट डालने के लिए गई तब उन्होंने इस बात की जानकारी पीठासीन अधिकारी को दी।

दो के खिलाफ दर्ज हुआ केस Lakhimpur Polling

ईवीएम में फेवीक्विक डाले जाने से लगभग आधे घंटे तक मतदान बाधित रहा। इसके बाद दूसरी ईवीएम लगाई गई और दोबारा मतदान शुरू हुआ। पीठासीन अधिकारी की तहरीर पर कादीपुर निवासी साबिर व पवन पासी के खिलाफ थाना खीरी में निर्वाचन में बाधा उत्पन्न करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस ने एक आरोपित साबिर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपित पवन फरार है।

Also Read : Voting In Lucknow : लखनऊ में वोटिंग, लखनऊ में शाम 5 बजे तक 55.08 प्रतिशत मतदान

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox