आज भी इस जगह पर मौजूद हैं हनुमान जी
ऐसी मान्यता है कि कैलाश पर्वत के उत्तर दिशा की ओर एक जगह है,
जहां पर हनुमान जी आज भी निवास करते हैं।
इसका वर्णन कई ग्रंथों और पुराणो में भी मिलका है।
हनुमान जी को मां सीता से अमर होने का वरदान मिला था।
जब वो श्रीराम का संदेश लेकर माता सीता के पास गए
तो माता सीता ने उन्हें अमर होने का वरदान दिया था।
पुराणों की मानें तो आज भी हनुमान जी गंधमादन पर्वत पर रहते हैं।