होम / Farmer Commits Suicide in Jhansi : फसल चैपट होने के चलते किसान ने की आत्महत्या

Farmer Commits Suicide in Jhansi : फसल चैपट होने के चलते किसान ने की आत्महत्या

• LAST UPDATED : February 25, 2022

इंडिया न्यूज, झांसी ।

Farmer Commits Suicide in Jhansi : झांसी में कर्ज में दबे किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का दावा है कि लोगों से दो लाख रुपए कर्ज लेकर किसान ने बीज खरीदा था। इसके बाद उसे खेती में घाटा हो गया। तभी से वह परेशान चल रहा था। पुलिस ने शव को झांसी मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया है। (Farmer Commits Suicide in Jhansi)

7 एकड़ जमीन बटिया पर करता था खेती (Farmer Commits Suicide in Jhansi)

करारी गांव निवासी सीताराम (48) पुत्र छक्कीलाल अहिरवार खेती करते थे। उनके भांजे रविंद्र गौतम ने बताया कि मामा सीताराम करीब 7 एकड़ जमीन बटिया पर लेकर खेती करते थे। कुछ समय पहले लोगों से दो लाख रुपए कर्ज लेकर मूंगफली और तिली का बीज खरीदकर बोआई की थी। लेकिन फसल चौपट होने से नुकसान हो गया। इसके बाद सीताराम परेशान रहता था। अभी गेहूं की फसल में पानी लगना था, लेकिन नहर लेट आई। इससे पानी लगने में देरी हो गई। इसको लेकर सीताराम और परेशान रहने लगा।

कुछ समय से ज्यादा परेशान चल रहे थे (Farmer Commits Suicide in Jhansi)

भांजे ने बताया कि मामा सीताराम कुछ समय से ज्यादा परेशान चल रहे थे। गुरुवार रात को सीताराम कमरे में सोने चले गए। शुक्रवार सुबह नहीं जगे तो परिजन कमरे में देखने गए। तब सीताराम फंदे पर लटका हुआ था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सीताराम के दो बेटे व दो बेटियां हैं। घर में सीताराम ही कमाने वाला था। उसकी मौत के बाद घर में कोहराम मच गया।

(Farmer Commits Suicide in Jhansi)

Also Read : Elabor Card is Not Permissible in Islam : ई-श्रम कार्ड पर दारुल उलूम का फतवा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मैसेज

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox