गजब की कंपनी! वजन घटाने के लिए दे रही दबा कर पैसा
चीन की एक टेक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को स्वस्थ रखने और वजन कम करने का अनोखा तरीका ढूंढा है, जिससे काफी बदलाव आ रहा है।
दक्षिणी चीन के गुआंगडोंग प्रांत के शेनझेन में स्थित इंस्टा 360 नाम की आईटी फर्म ने पिछले साल वजन घटाने की शुरुआत की थी।
कंपनी एक कैंप चलाती है, जिसमें 30 लोग काम करते हैं।
तीन महीने तक चलने वाले इस कैंप में कंपनी अब तक 5 बार आयोजन कर चुकी है।
इसमें अब तक 150 लोग हिस्सा ले चुके हैं। कंपनी हर साल इस काम के लिए फंड जुटाती है।
कंपनी इस फंड के तहत अब तक 1 करोड़ रुपए से ज्यादा बोनस के रूप में दे चुकी है, जिसके लिए कंपनी को लोगों की काफी सराहना मिल रही है।
इस कैंप में हिस्सा लेने वाले लोगों का हर हफ्ते वजन चेक किया जाता है,
जिसका वजन 0.5 किलो कम होता है उसे बोनस के तौर पर 4 हजार रुपए से ज्यादा दिए जाते हैं।
अगर कैंप के दौरान किसी व्यक्ति का वजन बढ़ जाता है तो उसे 5 हजार से ज्यादा का जुर्माना देना पड़ता है।