अमेरिकी सिंगर टेलर स्विफ्ट ने हाल ही में स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबर्ग में लाइव परफॉर्मेंस दी थी
उनके सिंगिंग कंसर्ट में फैंस का ऐसा तांता लगा और लोग इतना झूमे-नाचे की धरती हिल गई. कंसर्ट की लोकेशन से 4 मील दूर तक भूकंप मापा गया
सीएनएन की रिपोर्ट में लिखा है कि जूलॉजिकल एक्सपर्ट्स के डाटा से पता चला है कि टेलर स्विफ्ट की पिछले हफ्ते हुई परफॉर्मेंस इतने लोगों ने देखी कि सचमुच धरती हिल गई
ब्रिटिश जूलॉजिकल सर्वे की मानें को मुर्रेफील्ड स्टेडियम से लगभग चार मील की दूरी पर भूकंप की रीडिंग देखी गई
बता दें कि सिंगर टेलर स्विफ्ट ने अपने एरास टूर के दौरान एडिनबर्ग में तीन दिन लाइव परफॉर्मेंस दी थी
बीजीएस ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा- तीनों शो के दौरान तीनों गानों रेडी फॉर इट?, 'क्रुएल समर' और 'शैम्पेन प्रॉब्लम्स' की परफॉर्मेंस के दौरान सबसे ज्यादा हलचल महसूस की गई.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब टेलर स्विफ्ट की परफॉर्मेंस की वजह से भूकंप जैसी स्थिति महसूस की गई हो
बीबीसी के मुताबिक, पिछले साल जुलाई में सिएटल में टेलर स्विफ्ट के संगीत कार्यक्रम के दौरान 2.3 तीव्रता के भूकंप के बराबर भूकंपीय स्थिति महसूस की गई थी