बकरों की बिक्री में भारी उछाल!

भारत में सोमवार 17 जून को ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार मनाया जाएगा।

बकरीद से पहले बाजारों में बकरों की कीमत नई ऊंचाइयां छू रही है।

कई जगहों पर बकरों की कीमत 50 हजार से शुरू होकर 10 लाख तक जा रही है।

हाल ही में बकरा विक्रेता ने बताया कि उनके यहां बकरों की कीमत 50 हजार से लेकर 7.5 लाख रुपये तक है।

बकरा व्यापारी सैयद शहाब अली ने बताया कि उन्होंने मुंबई, पुणे, नागपुर और गुजरात में बकरे बेचे हैं।

उन्होंने बताया कि पुणे के एक व्यक्ति ने उनसे रफ्तार नाम का बकरा 7 लाख रुपये में खरीदा है।