India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: हापुड़ क्षेत्र से बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल एक बुलेट पर 1 या 2 नहीं बल्कि 7 लोग सवार थे, वहां से गुजर रही कार सवार किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और पुलिस ने ट्रैफिक रूल्स के उल्लंघन के तहत वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई करते हुए 9500 रुपये का चालान काटा।
हापुड़ जिले की पुलिस ने बुलेट बाइक पर सवार 7 लोगों के वीडियो पर कार्रवाई की है। एक-दो नहीं बल्कि 7 युवक अपनी जान की परवाह किए बिना तेज रफ्तार बुलेट बाइक पर जा रहे थे।
वहां से गुजर रही कार सवार किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई करते हुए 9500 रुपये का चालान काटा।
हापुड़ पुलिस के मीडिया सेल ने बताया कि हापुड़ जिले में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने वाली एक बाइक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में हापुड़ ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए बाइक का 9500 रुपये का चालान काटा। इसके साथ ही हापुड़ पुलिस अधीक्षक ने जिले के लोगों से अपील की है कि वह ऐसा कोई काम न करें जो कानून के खिलाफ हो।
पुलिस ने लोगो को दिया निर्देश की वो किसी कानून उल्लंघन न करे, अथवा सख्त कार्यवाई हो सकती है।